रायपुर: लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करते हुए सूची के अनुसार दुकानों को खोलने की तैयारी है. कलेक्टर एस भारतीदासन ने रायपुर के पंडरी और मालवीय रोड में दुकानों को खोलने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने जारी की दुकानों की लिस्ट कलेक्टर ने जिन दुकानों को खोलने की सूची जारी की है उसमें ऑनलाइन फूड डिलीवरी होटल/ रेस्टोरेंट से की जाएगी. इसके साथ ही ग्रॉसरी, सब्जी और मेडिकल से दवाओं की होम डिलीवरी की सुविधा चालू रहेगी.
पढ़ें:कोरोना : यह महीना मुश्किल, आम नागरिकों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
पंडरी क्षेत्र में थोक कपड़ों के 6 मार्केट सप्ताह में 4 दिन खुले रहेंगे. सोमवार और बुधवार को एक लाइन, मंगलवार और गुरुवार को दूसरी लाइन की दुकान खोली जाएगी. इसका निर्धारण संबंधित बाजार के एसोसिएशन की ओर से किया जाएगा. यदि कोई दुकानदार इसका पालन नहीं करेगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
नहीं खुलेगी कमर्शियल और कॉम्पलेक्स की दुकानें
वहीं मालवीय रोड में सोमवार और बुधवार के दिन कोतवाली चौक की ओर से लेफ्ट साइड की दुकान, मंगलवार एवं गुरुवार को कोतवाली चौक से राइट साइड की दुकान खोली जाएगी. ऐसे ट्रेड जो सूची में नहीं हैं, वे मालवीय रोड में भी नहीं खुलेंगे. ये दुकानें 3 बजे तक खोली जा सकेंगी. पंडरी थोक मार्केट और मालवीय रोड की कपड़े और जूते दुकान छोड़कर शहर के शेष स्थानों के कपड़े और जूते की दुकानें सूची के 14वें प्वॉइंट के तहत सोमवार और गुरुवार को खुलेंगी. इसी तरह कोई भी कमर्शियल या कॉम्पलेक्स की दुकानें नहीं खोली जाएंगी.
सीएम ने दी दुकानों को खोलने की अनुमति
बता दें कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स के व्यापार प्रकोष्ठ, थोक कपड़ा व्यापारी और चेम्बर के अन्य पदाधिकारियों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की थी और नागरिकों की सुविधा के साथ-साथ व्यवसाय को धीर-धीरे नियमों का पालन करते हुए शुरू करने का आग्रह किया था. वहीं नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने विधायक कुलदीप जुनेजा, सिटी पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा और तारकेश्वर पटेल की मौजूदगी में शनिवार और रविवार को व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा की थी, जिसके बाद से ही दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है.