रायपुर: टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सिविल लाइन थाने ने नोटिस जारी किया है. पुलिस की ओर से जारी नोटिस में पूर्व मुख्यमंत्री को निर्देशित किया गया है कि 24 मई को वे 12:30 बजे अपने निवास स्थान पर उपस्थित रहें. साथ ही नोटिस में दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए भी पूर्व मुख्यमंत्री को कहा गया है. 24 मई को सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ करेगी.
NSUI कार्यकर्ता ने दर्ज कराई थी FIR
NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने 19 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह सहित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और अन्य नेताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज कराया है. इसके विरोध में शुक्रवार को भाजपा ने प्रदेशव्यापी धरना दिया. पूर्व सीएम रमन सिंह और राजेश मूणत ने भी अपने घर में धरना दिया. वहीं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी अपने घर के बाहर धरने पर बैठे थे.