रायपुर : जिला भाजपा कार्यालय (BJP Office) में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा (State President BJP Kisan Morcha) के श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) और भाजपा किसान मोर्चा जांच दल प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास (BJP Kisan Morcha investigation team in-charge Gaurishankar Srivas) ने प्रदेश में 6 महीने से धान खरीदी केंद्रों में खुले में रखे धान को लेकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की है. यह जांच रिपोर्ट 19 जून से लेकर 21 जून तक की है. इसमें भाजपा किसान मोर्चा ने धान उठाव में देरी और धान खराब होने को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में करोड़ों रुपये का धान धूप और बारिश के कारण खराब हो चुका है.
बेमेतरा जिले में धीमी गति से चल रहा धान उठाव का कार्य, 33 हजार मीट्रिक टन धान का परिवहन बाकी
9 क्विंटल धान बारिश के चलते हो चुका है खराब
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले ढाई सालों से कांग्रेस सरकार (Congress government) ने किसानों का शोषण किया है. छत्तीसगढ़ को किसानों के नाम से जाना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी के माथे पर कलंक लगाने का काम भूपेश सरकार कर रही है. पूरे प्रदेश में लगभग 9 लाख क्विंटल धान सूखने के साथ ही बारिश में भीगकर खराब हो चुका हैं. अनाज की यह बर्बादी प्रदेश सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन के कारण ही हुई है.
सहकारी समिति के कर्मचारियों को उठाना पड़ता है खामियाजा
श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि धान उठाव नहीं होने और बारिश में धान के भीग जाने का खामियाजा सहकारी समिति में काम करने वाले कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. कई कर्मचारियों ने अब तक इस्तीफा भी दे दिया है, क्योंकि धान खराब होने और सूखने के कारण सहकारी समिति में काम करने वाले कर्मचारियों को धान का कमीशन काटकर पैसा दिया जाता है. पूरे प्रदेश में 22 लाख किसान इन सहकारी समितियों के शेयर होल्डर हैं, जिनके माध्यम से सहकारी समितियां संचालित होती हैं.
बेमेतरा जिले में धीमी गति से चल रहा धान उठाव का कार्य, 33 हजार मीट्रिक टन धान का परिवहन बाकी
धान को लेकर जांच रिपोर्ट गलत पाए जाने पर सरकार दर्ज करा सकती है रिपोर्ट
भाजपा किसान मोर्चा के जांच दल प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के धान खरीदी केंद्रों में जाकर यह जांच रिपोर्ट तैयार की गई है. अगर इस जांच रिपोर्ट में कोई भी गलती पाई जाती है, तो राज्य सरकार किसान मोर्चा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा सकती है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गोबर खाद वर्मी कंपोस्ट के नाम पर प्रदेश के किसानों को लूट रही है. प्रदेश सरकार 2 रुपये किलो में गोबर खरीदकर 10 रुपये में बेच रही है. यही कारण है कि राज्य में रासायनिक खाद की किल्लत पैदा कर सरकार 10 रुपये किलो गोबर खाद किसानों को देने की फिराक में है.