छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur crime news: सटोरियों पर एसीसीयू की कार्रवाई से रायपुर में हड़कंप - 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया

raipur Anti crime cyber unit रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शहर के अलग अलग इलाकों पर अवैध रूप से संचालित हो रहे सटोरियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है Anti crime cyber unit action on bookies in Raipur. एसीसीयू ने शहर के 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के कब्जे से सट्टा पट्टी के सामान समेत करीब एक लाख रुपये नगदी जब्त किया गया है. अफसरों की मानें तो सटोरियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा.Raipur crime news

raipur Anti crime cyber unit action on bookies
टोरियों पर एसीसीयू की कार्रवाई

By

Published : Sep 19, 2022, 10:11 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में अवैध रूप से सट्टा संचालित होने की शिकायत लगातार रायपुर पुलिस के पास पहुंच रही थी (raipur Anti crime cyber unit). जिसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को कार्रवाई के निर्देश दिए गए (Anti crime cyber unit action on bookies in Raipur.). इसी के मद्देनजर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने शहर के अलग अलग इलाकों में अवैध रूप से संचालित हो रहे सट्टेबाजों के अड्डे पर दबिश दी. कुल 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है (Raipur crime news).

एक लाख रुपये की नगदी जब्त: सटोरियों के कब्जे से सट्टा पट्टी के सामान समेत करीब एक लाख रुपये नगदी जब्त किया गया है. अफसरों की मानें तो सटोरियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा.

सट्टा पट्टी समेत नकदी और 11 मोबाइल जब्त: एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने शहर के अलग अलग इलाकों में सटोरियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इसमें कोतवाली, आजाद चौक, सिविल लाइन, पुरानी बस्ती, माना, सरस्वती नगर, टिकरापारा, आमानाका और राजेंद्र नगर थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई. एसीसीयू ने कुल 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल IPL सट्टे का भंडाफोड़, एक करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन

अभियान लगातार जारी रहेगा: सटोरियों के कब्जे से सट्टा पट्टी के सामान, 11 मोबाइल फोन और करीब एक लाख रुपये नगदी जब्त किया गया है. एसीसीयू टीआई गौरव तिवारी ने बताया कि ''अधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.'' क्रिकेट मैच का सीजन और आईपीएल के सीजन में छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी बढ़ जाती है. छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार सट्टेबाजों पर कार्रवाई करती रहती है. फिर भी प्रदेश में सट्टेबाजी पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details