छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Air Hostess Rupal Ogre: रायपुर की एयर होस्टेस रूपल ओगरे का हुआ अंतिम संस्कार, मुंबई में हुई थी हत्या - Rajendra Nagar Muktidham

Raipur Air Hostess Rupal Ogre रायपुर की एयर होस्टेस रूपल ओगरे का राजेंद्र नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. रविवार को मुंबई में रूपल का शव उसके फ्लैट में पड़ा मिला था.

Raipur air hostess rupal ogre
रूपल ओगरे का हुआ अंतिम संस्कार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2023, 2:23 PM IST

रायपुर: एयर होस्टेस रूपल ओगरे का शव मंगलवार सुबह परिजन रायपुर लेकर पहुंचे. उसके कुछ ही देर बाद राजेंद्र नगर स्थित मुक्तिधाम में रूपल का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें उसके करीबी और रिश्तेदार काफी संख्या में पहुंचे थे.

रूपल ओगरे का हुआ अंतिम संस्कार:मुंबई के मरोल इलाके में रविवार को रायपुर की रहने वाली एयर होस्टेस रूपल ओगरे की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी. पुलिस ने छान बीन के बाद हत्या का केस दर्ज किया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 24 साल की रूपल ओगरे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सुनने के बाद परिजन रायपुर से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. रूपल ओगरे 6 महीने पहले एक निजी एयरलाइंस के साथ इन फ्लाइट क्रू ट्रेनिंग कोर्स के लिए मुंबई आई थी.

Raipur Air Hostess Dead Body Found: रायपुर की एयर होस्टेस का शव संदिग्ध अवस्था में मुंबई में मिला, गला काटकर हत्या की आशंका

Dead Body Found On Pandariya : पंडरिया में सड़क किनारे मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका



कैसे हुआ खुलासा:रविवार कोरूपल ओग्रे के मां बाप ने उसके मोबाइल पर कॉल किया. बार बार घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठाने पर उन्होंने उसकी सहेली को फोन किया. इसके बाद रूपल की दोस्त उसके फ्लैट पर गई. घंटी बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर आसपास के लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा. अंदर रूपल की लाश पड़ी हुई थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details