रायपुर: एयर होस्टेस रूपल ओगरे का शव मंगलवार सुबह परिजन रायपुर लेकर पहुंचे. उसके कुछ ही देर बाद राजेंद्र नगर स्थित मुक्तिधाम में रूपल का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें उसके करीबी और रिश्तेदार काफी संख्या में पहुंचे थे.
रूपल ओगरे का हुआ अंतिम संस्कार:मुंबई के मरोल इलाके में रविवार को रायपुर की रहने वाली एयर होस्टेस रूपल ओगरे की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी. पुलिस ने छान बीन के बाद हत्या का केस दर्ज किया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 24 साल की रूपल ओगरे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सुनने के बाद परिजन रायपुर से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. रूपल ओगरे 6 महीने पहले एक निजी एयरलाइंस के साथ इन फ्लाइट क्रू ट्रेनिंग कोर्स के लिए मुंबई आई थी.