रायपुर: देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके बाद कोरोना संक्रमण के इलाज को लेकर शोध तेजी से जारी है. कोविड 19 महामारी के खिलाफ लगातार जंग जारी है. कई देशों में इसके टीके को लेकर रिसर्च चल रहा है. कई देश टीके के ट्रायल में भी जुटे हुए हैं. इसके इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी समेत अलग-अलग थेरेपी भी अपनाई जा रही है. रायपुर एम्स में भी प्लाज्मा थेरेपी पर काम चल रहा है. (ICMR) इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के निर्देशन में कोरोना से निपटने के लिए देशभर के चिकित्सा संस्थानों में प्लाज्मा थेरेपी का क्लीनिकल ट्रायल किया जा रहा है. रायपुर एम्स मे भी इसकी तैयारी चल रही है.
कोरोना के गंभीर रोगियों में दुष्प्रभाव को रोकने के लिए रायपुर एम्स में भी प्लाज्मा थेरेपी का क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा. इसमें यह जानकारी ली जाएगी कि एंटी सार्स कोव 2 प्लाज्मा का उपचार रोगियों पर सुरक्षित है या नहीं. रायपुर एम्स के डायरेक्टर ने रिसर्च प्रोटोकॉल और प्लाज्मा डोनर को लेकर डिटेल्ड जानकारी दी है. रिसर्च प्रोटोकॉल के अनुसार इस ट्रायल में उन रोगियों को शामिल किया जाएगा जो 18 साल से अधिक के हैं. साथ ही जिनके रक्त से संबंधित डोनर का प्लाज्मा उपलब्ध है. इसमें गर्भवती और किसी अन्य ट्रायल से संबंधित रोगियों को शामिल नहीं किया जाएगा.