छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : कोरोना पीड़ित 2 मरीज हुए ठीक, एम्स से डिस्चार्ज - कोरोना पीड़ितों की संख्या

रायपुर एम्स ने कोरोना से पीड़ित 2 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इलाज करा रहे दोनों पीड़ितों के दो टेस्ट लगातार नेगेटिव हैं. डॉक्टरों ने मरीजों घर जाने की अनुमति दे दी है.

2-patients-suffering-from-corona-recover-in-raipur
कोरोना के 2 मरीज हुए ठीक

By

Published : Mar 31, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 5:39 PM IST

रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण की दहशत के बीच राहत की खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रायपुर) में कोरोना वायरस से पीड़ित 2 मरीजों के दो टेस्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

एम्स के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कुछ दिन पहले 68 वर्षीय पुरुष और 33 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद एम्स में भर्ती किया गया था. जिनके इलाज और आइसोलेशन के बाद पिछले चार दिन में मरीजों के दो टेस्ट नेगेटिव पाए गए.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना पीड़ितों के पूरी तरह ठीक होने पर खुशी जाहिर की हैं और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी हैं.

पढ़ें :LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 8, लंदन से लौटा था युवक

डॉक्टरों ने जताई खुशी

एम्स के डॉक्टरों ने मरीजों को डिस्चार्ज कर घर जाने की अनुमति दे दी. एम्स में एडमिट अन्य चार रोगियों की हालत भी स्थिर बनी हुई है. निदेशक डॉ नितिन एम नागरकर ने इसे चिकित्सा टीम की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि 'एम्स परिवार के सभी सदस्यों की प्रतिबद्धता और समर्पण की भावना की वजह सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं.

Last Updated : Mar 31, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details