रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण की दहशत के बीच राहत की खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रायपुर) में कोरोना वायरस से पीड़ित 2 मरीजों के दो टेस्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
एम्स के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कुछ दिन पहले 68 वर्षीय पुरुष और 33 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद एम्स में भर्ती किया गया था. जिनके इलाज और आइसोलेशन के बाद पिछले चार दिन में मरीजों के दो टेस्ट नेगेटिव पाए गए.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना पीड़ितों के पूरी तरह ठीक होने पर खुशी जाहिर की हैं और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी हैं.