रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में भी विस्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में रायपुर AIIMS प्रबंधन ने स्विट्जरलैंड से 20 नए वेंटिलेटर मंगाए हैं. इसकी मदद से कोरोना से जंग लड़ने में प्रदेश को सहूलियत मिलेगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है.
ऐसे में सिर्फ उन्हीं मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जो ज्यादा गंभीर हैं. इसके साथ ही जिन मरीजों की उम्र ज्यादा है या फिर वो पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन मरीजों को भी अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. इसे देखते हुए AIIMS प्रबंधन लगातार अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहा है. इसी कड़ी में स्विट्जरलैंड से 20 वेंटिलेटर खरीदे गए हैं.
बता दें कि शुरू से ही छत्तीसगढ़ AIIMS कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी के रूप में सामने आया. लगातार यहां से मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे थे, यही नहीं रायपुर AIIMS पूरे विश्व में अपने नाम की चर्चाएं बटोर रहा है. सार्क देशों ने भी एम्स से उनके ट्रीटमेंट पद्धति के बारे में जानकारी ली थी और अपने भी देशों में उसी पद्धति पर इलाज शुरू किया था.