रायपुर: राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई तेजी से जारी है (Raipur administration action on illegal plotting). पिछले लगभग चार महीनों में जिले में अवैध प्लाटिंग से जुड़े 700 खसरों को ब्लॉक कर दिया गया है. इस कार्रवाई से 350 एकड़ से अधिक के जमीन की खरीदी बिक्री और रजिस्ट्री पर रोक लग गई है. यह कार्रवाई रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर की गई है (Raipur Collector Sarveshwar Bhure ).
अवैध प्लाटिंग पर तेजी से कार्रवाई: रायपुर कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भुरे ने रेड क्रॉस सभागार में मंगलवार को समय सीमा की बैठक ली. इस मीटिंग में वे अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने 4 माह में अवैध प्लाटिंग पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की. साथ ही अवैध प्लाटिंग पर तेजी से जांच करते हुए कार्रवाई के निर्देश राज्य अधिकारियों को दिए हैं. कलेक्टर डॉ भुरे ने सभी विभागों के काम काज और शासकीय योजनाओं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को जनहित की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए. बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों सहित विभागीय जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे (illegal plotting in Raipur).
अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ रायपुर में कार्रवाई, चार महीने में 700 खबरों को किया ब्लॉक - रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे
Raipur administration action on illegal plotting रायपुर जिला प्रशासन ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. बीते चार महीने में 700 खसरों को ब्लॉक किया है. इस कार्रवाई में करीब 350 एकड़ से अधिक की जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है Raipur Collector Sarveshwar Bhure .
ये भी पढ़ें:शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर नगर निगम ने लगाई रोक
30 सितंबर तक पूरा करना होगा गिरदावरी:साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकरियों को आगामी 30 सितंबर तक गिरदावरी का काम पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने 1 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए भी प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की. कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों में जरूरी व्यवस्थाएं, बारदाना की व्यवस्था, परिवहन आदि के बारे में भी खाद्य नियंत्रक से पूछा. डॉ भुरे ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल की क्षतिपूर्ति के लिए पात्र किसानों के प्रकरणों का बीमा कंपनी से तत्काल निपटारा कराकर क्षतिपूर्ति राशि दिलाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए.
गौठानवार मॉनिटरिंग के निर्देश:कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में गोधन न्याय योजना के कार्याे की भी समीक्षा की. उन्होंने अब तक हुए गोबर खरीदी, गोबर विक्रेताओं की संख्या, खाद बिक्री, खाद की पैकिंग, गौ-मूत्र खरीदी आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने गौठानों में मछली पालन, बतख पालन, मशरूम, बाड़ी जैसी गतिविधियां संचालित करते हुए प्रत्येक गौठान में आजिविका मूलक गतिविधियों का जल्द से जल्द शुरूआत करने कहा है. उन्होंने जिले में गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गौठानवार मानिटरिंग करने के निर्देश दिए है.