रायपुर:आकाशवाणी केंद्र रायपुर ने पाकिस्तानी सिंगर्स के गानों को बैन कर दिया है. प्रसारण सूत्रों की मानें तो केवल रायपुर में ही नहीं बल्कि देशभर के आकाशवाणी केंद्रों को पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी गायकों के गाने न बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. यह बैन अनिश्चितकाल के लिए लगाया गया है. यही नहीं आकाशवाणी केंद्र ने म्यूजिक लाइब्रेरी से उनके कैसेट भी हटा दिए हैं.
पुराने से लेकर नए गायक भी बैन
आकाशवाणी केंद्र में गुलाम अली, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान समेत करीब 25 गायकों के गाने को नहीं बजाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तानी गायकों पर बैन लगाया गया है.
पढ़ें- ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़े 'जल पुरुष' राजेंद्र सिंह