रायपुर: अभनपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में शुक्रवार की शाम 4 बजे से तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. मौसम में अचानक बदलाव होने से सुबह और दोपहर में तेज धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिल गई. कुछ जगहों पर लोगों की घरों से छप्पर गिर गए, तो कहीं सड़क पर पेड़ गिर गए.
इस बारिश ने सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का किया है. किसानों के खेत में रखा पैरावट भीग गया, साथ ही उन्हें अपनी फसल की चिंता सता रही है. मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ के मौसम में और बदलाव आएगा. राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर तापमान की बढ़ोतरी होगी.