छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 18 और 19 मार्च को बारिश की संभावना - छत्तीसगढ़ का तापमान

मौसम विभाग ने 18 और 19 मार्च को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है. इससे लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिलेगी.

chance of rain
बारिश की संभावना

By

Published : Mar 18, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 7:36 PM IST

रायपुर:मार्च महीने में फिर एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती है. बारिश से लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान में गिरावट आने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. एक पूर्वी द्रोणिका 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश तक स्थित है. जिसके कारण गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने इसकी जानकारी दी है. एचपी चंद्रा ने एक-दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने और मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है.

पेंड्रा में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

रायपुर में 36°C तक पहुंचा पारा

छ्त्तीसगढ़ में पिछले 20 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो ये 21 से 22 डिग्री सेल्सियस है. पश्चिमी विक्षोभ में पिछले एक-दो दिनों से आए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम बदल रहा है. तापमान में हो रहे बदलाव की वजह से उमस और बढ़ी है. तेज धूप के कारण लोग दिन में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 36°C 22°C
बिलासपुर 35°C 21°C
दुर्ग 35°C 22°C
अंबिकापुर 32°C 18°C
कोरबा 35°C 21°C
बस्तर 34°C 22°C
रायगढ़ 36°C 22°C
बलौदाबाजार 36°C 22°C
राजनांदगांव 35°C 22°C
जशपुर 31°C 17°C
धमतरी 36°C 23°C
महासमुंद 36°C 22°C
बेमेतरा 35°C 22°C

पेंड्रा में हुई थी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ में हुए बदलाव की वजह से हाल ही में बिलासपुर के पेंड्रा में बारिश हुई थी. बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया था और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी.

Last Updated : Sep 11, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details