रायपुर: राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. दिन या फिर रात के समय प्रदेश के शहरों में हल्की से मध्यम बारिश और अंधड़ की वजह से प्रदेश के मौसम में तब्दीली देखने को मिला है. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान राजनादगांव में 32.5 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया.
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मई के महीने में मौसम हुआ सुहावना, आज भी गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी - छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट
Chhattisgarh Weather update today छत्तीसगढ़ में द्रोणिका की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश में दक्षिण से नमी युक्त हवाओं के कारण बारिश, आंधी और ठंडी हवाएं चल रही है. जिससे तापमान 10 डिग्री तक गिर गया है. आज भी कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.Weather Today
![Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मई के महीने में मौसम हुआ सुहावना, आज भी गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी Chhattisgarh Weather update today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18397898-thumbnail-16x9-img.jpg)
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनकराम साहू ने बताया कि एक द्रोणिका पश्चिम विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके साथ ही प्रदेश में दक्षिण से नमी युक्त हवाओं का आगमन लगातार हो रहा है. इस सिस्टम के प्रभावी होने के कारण मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
Weather Forecast: दिल्ली समेत देशभर में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: लगातार बारिश से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में कमी आई है. सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री मापा गया. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री. पेंड्रारोड अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री दर्ज किया गया.