रायपुर:छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मौसम बदला हुआ है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और हवाओं से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी देखने को मिल रही है. आज भी कई इलाकों में हल्की बारिश होगी. आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जताया है. शनिवार की सुबह राजधानी में लगभग 3:30 से 4:00 के बीच घंटे भर तक अच्छी बारिश हुई. जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया. रायपुर सहित कई इलाकों में शाम को भी गरज चमक के साथ बारिश हुई.
छत्तीसगढ़ का मौसम :मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है. द्रोणिका की वजह से रविवा को कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. गरज चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. कुछ जगहों पर आंधी और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती हैं.