रायपुर: राजधानी रायपुर में शनिवार से बारिश थम गई है. जिससे फिर से हल्की उमस भरी गर्मी महसूस होने लगी है. सावन लगते ही अच्छी बारिश शुरू हो गई थी. जिससे खेती-किसानी का काम भी शुरू हो गया था. अब फिर से बारिश पर विराम लगने लगा है. मौसम विभाग ने बताया कि 4, 5 और 6 अगस्त को बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश होनी शुरू होगी.
मौसम विभाग ने बताया कि एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही चक्रीय चक्रवती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक निश्चित है. जिसके पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, संगरूर, सीधी, गया, मंडला और उसके बाद उत्तर बांग्लादेश होते हुए त्रिपुरा तक स्थित है. जिसके कारण प्रदेश के मौसम में थोड़ी तब्दीली देखने को मिल सकती है.
मैनपाट में भूस्खलन : जमीन में आई दरारें, अपनी जगह से खिसके घर दहशत में ग्रामीण
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. मौसम विज्ञानी के मुताबिक 4, 5 और 6 अगस्त को बस्तर संभाग, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में बारिश अच्छी होगी.
1 जून से 2 अगस्त तक 2021 तक के बारिश के आंकड़े
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1 जून 2021 से 2 अगस्त तक राज्य में 583.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 895 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 419 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. सरगुजा में 491.4 मिमी, सूरजपुर में 697.4 मिमी, बलरामपुर में 659.5 मिमी, जशपुर में 616.9 मिमी, कोरिया में 577 मिमी, रायपुर में 510.7 मिमी, बलौदाबाजार में 618.3 मिमी, गरियाबंद में 509.3 मिमी, महासमुंद में 506.1 मिमी, धमतरी में 490.2 मिमी, बिलासपुर में 640.6 मिमी, मुंगेली में 598.2 मिमी, रायगढ़ में 528.6 मिमी, जांजगीर चांपा में 629.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 653.3 मिमी, दुर्ग में 522.7 मिमी, कबीरधाम में 493.4 मिमी, राजनांदगांव में 440.1 मिमी, बेमेतरा में 714.5 मिमी, बस्तर में 447.5 मिमी, कोंडागांव में 549.2 मिमी, कांकेर में 484.9 मिमी, नारायणपुर में 652.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 511.4 मिमी, सुकमा में 864.5 और बीजापुर में 624.2 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.