रायपुर:राजधानी रायपुर में 10 दिनों के बाद मंगलवार की शाम को राजधानी के कुछ इलाकों में 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. झमाझम बारिश की वजह से राजधानी के कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक राजधानी में उमस और गर्मी महसूस हुई. जिसके बाद शाम को झमाझम बारिश देखने को मिली लेकिन बुधवार की सुबह राजधानी में फिर से मौसम साफ हो गया है. हालांकि हल्के बादल छाए हुए हैं.
रायपुर में मंगलवार को झमाझम बारिश मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट भी संभावित है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका अमृतसर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, गोरखपुर, मुजफ्फराबाद, जलपाईगुड़ी और उसके बाद पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक स्थित है, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है, ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.
दुर्ग में पैर पसारता कोरोना, मंगलवार को आए संक्रमण के 7 नए मामले, 2 की मौत
1 जून से 10 अगस्त तक 2021 तक के बारिश के आंकड़े
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 10 अगस्त तक कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 939.1 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 425.7 मिमी औसत बारिश हुई है. सरगुजा में 550.6 मिमी, सूरजपुर में 800.4 मिमी, बलरामपुर में 731.6 मिमी, जशपुर में 666.2 मिमी, कोरिया में 689.8 मिमी, रायपुर में 522.3 मिमी, बलौदाबाजार में 624.4 मिमी, गरियाबंद में 519.8 मिमी, महासमुंद में 514.9 मिमी, धमतरी में 502.1 मिमी, बिलासपुर में 674.4 मिमी, मुंगेली में 613.7 मिमी, रायगढ़ में 548.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 637.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 711 मिमी, दुर्ग में 525.1 मिमी, कबीरधाम में 502.2 मिमी, राजनांदगांव में 453.3 मिमी, बेमेतरा में 721 मिमी, बस्तर में 489.9 मिमी, कोण्डागांव में 577 मिमी, कांकेर में 504.8 मिमी, नारायणपुर में 705.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 563 मिमी, सुकमा में 917.8 मिमी, और बीजापुर में 680.3 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.