छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rain data in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इस साल हुई अच्छी वर्षा, अब तक 1033 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड, बीजापुर पर बदरा हुए मेहरबान - राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग

Rain data in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 24 सितंबर तक 1033.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने इसकी जानकारी दी है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें यह पूरी खबर. Rain record in Chhattisgarh

Rain data in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश का डाटा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2023, 11:54 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 7:18 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में अब तक 1033.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से इसकी जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक 1 जून 2023 से अब तक प्रदेश में 1033.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून 2023 से 24 सितंबर की सुबह तक रिकॉर्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर में सर्वाधिक 1628.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, सरगुजा में सबसे कम 465 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.Chhattisgarh average rainfall recorded

एक जून से 24 सितंबर तक बारिश का रिकॉर्ड

  1. सूरजपुर जिले में 768.2 मिमी
  2. बलरामपुर में 925 मिमी
  3. जशपुर में 856.8 मिमी
  4. कोरिया में 914.4 मिमी
  5. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में 899.2 मिमी
  6. रायपुर जिले में 1182.2 मिमी
  7. बलौदाबाजार में 1189.3 मिमी
  8. गरियाबंद में 908.3 मिमी
  9. महासमुंद में 1022.3 मिमी
  10. धमतरी में 949.2 मिमी
  11. बिलासपुर में 1220.4 मिमी
  12. मुंगेली में 1342.4 मिमी
  13. रायगढ़ में 1209.8 मिमी
  14. सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 974.3 मिमी
  15. जांजगीर-चांपा में 1151.7 मिमी
  16. सक्ती में 1020.9 मिमी
  17. कोरबा में 1031.1 मिमी
  18. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1108.4 मिमी
  19. दुर्ग में 883 मिमी
  20. कबीरधाम जिले में 904.2 मिमी
  21. राजनांदगांव में 1124.9 मिमी
  22. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1248.1 मिमी
  23. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 1074.2 मिमी
  24. बालोद में 995.4 मिमी
  25. बेमेतरा में 927.3 मिमी
  26. बस्तर में 996 मिमी
  27. कोण्डागांव में 1009.7 मिमी
  28. कांकेर में 969.7 मिमी
  29. नारायणपुर में 919 मिमी
  30. दंतेवाड़ा में 1023.5 मिमी
  31. सुकमा में 1370.4 मिमी
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ से बहुत जल्द दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई, आज एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी
Heavy Rain Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ समेत पूरे दक्षिण भारतीय राज्यों में एक सिस्टम हावी है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में भी बारिश हो रही है. रायपुर मौसम विभाग ने सोमवार को भी मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मध्य बारिश होने की संभावना जताई है. आने वाले 2-3 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है. बता दें कि, ऊपर दिये गए बारिश के आंकड़े राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने दी है.

Last Updated : Sep 25, 2023, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details