छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना - Chances of rain in Chhattisgarh

प्रदेश के कई जिलों में मौसम लगातार बदल रहा है. पिछले 2-3 दिनों में कई जिलों में आंधी और बारिश हुई. वहीं आज भी कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

rain likely to occur in raipur
गरज-चमक के साथ बारिश

By

Published : May 12, 2021, 2:11 PM IST

रायपुर: प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में रविवार से मंगलवार की सुबह तक गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश हुई है. मई के महीने में इस बेमौसम बरसात से खेतों में लगे दलहन, तिलहन सहित दूसरी फसलें भी प्रभावित हुई हैं. प्रदेश में बारिश की वजह से अधिकतर जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया. हालांकि आज सुबह से राजधानी में तेज धूप देखने को मिल रही है. राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. सरगुजा और बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं, साथ ही आंधी भी चल सकती है.

गर्मी से राहत: बेमौसम बरसात से गिरा अधिकतर जिलों का तापमान

प्रदेश के मौसम में दिखा चक्रीय चक्रवाती घेरे का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक घेरा उत्तर दक्षिण द्रोणिका की अनियमित गति विदर्भ से केरल तक मराठवाड़ा और अंदरूनी कर्नाटक होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. दूसरा घेरा पूर्व पश्चिम द्रोणिका मध्य पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर राजस्थान से उप हिमालयन पश्चिम बंगाल और असम तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश के मध्य भाग होते हुए 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 35°C 23°C
बिलासपुर 34°C 23°C
कोरबा 33°C 24°C
रायगढ़ 34°C 24 °C
बेमेतरा 35°C 24°C
दुर्ग 36°C 26°C
अंबिकापुर 31°C 23°C
बलौदाबाजार 35°C 26°C
राजनांदगांव 36°C 26°C
धमतरी 35°C 26°C
महासमुंद 34°C 26°C
बस्तर 33°C 24°C
जशपुर 29°C 21°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details