छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली में छाए घने बादल, सुबह हुई तेज बारिश - छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट

मुंगेली में मंगलवार से ही बारिश हो रही है. बिन मौसम बरसात के कारण तापमान में गिरावट आई है. धान खरीदी केंद्र में खुले आसमान के नीचे पड़े धान भीग गए हैं.

heavy rain in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश

By

Published : Feb 17, 2021, 9:10 AM IST

मुंगेली:छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. मुंगेली में कल से बारिश हो रही है. यहां आज सुबह भी बरसात हुई है, जिसके कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने चक्रीय चक्रवात और वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण बारिश होना बताया है. फिलहाल मौसम खुशनुमा हो गया है, हालांकि बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी. मुंगेली जिले में बारिश के साथ आंधी-तूफान ने भी कहर बरपाया है. छत्तीसगढ़ सहित झारखंड और मध्यप्रदेश में भी झमाझम बारिश हुई है. बारिश से किसानों और धान खरीदी केंद्र प्रबंधकों की चिंता बढ़ गई है. धीमे परिवहन की वजह से उपार्जन केंद्रों में खुले में रखे हजारों क्विंटल धान भीग रहे हैं.

पढ़ें: मुंगेली में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, किसानों की बढ़ी चिंता

छत्तीसगढ़ में आज का तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 31°C 18°C
बिलासपुर 29°C 18°C
दुर्ग 30°C 18°C
अंबिकापुर 27°C 15°C
कोरबा 29°C 18°C
बस्तर 32°C 17°C
रायगढ़ 32°C 18°C
बलौदाबाजार 31°C 18°C
राजनांदगांव 31°C 18°C
जशपुर 26°C 14°C
धमतरी 32°C 18°C
महासमुंद 32°C 18°C
बेमेतरा 29°C 18°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details