रायपुरःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अलग-अलग हिस्सों में आधे घंटे तक बारिश (Rain) देखने को मिली. वैसे भी मौसम विभाग(Weather department) ने छत्तीसगढ़ में हल्की वर्षा और गरज चमक (Light to moderate rain) होने की संभावना जताई थी. इस विषय में मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorological Department Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी तमिलनाडु और उसके आसपास स्थित है.यह 3.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी तमिलनाडु से गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक आंध्र प्रदेश और उड़ीसा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
18 और 19 नवंबर को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई इलाकों में लगातार दो तीन दिनों से बारिश (Rain) का माहौल है. वहीं, मौसम विभाग (Weather department) के अनुसार 18 और 19 नवंबर को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (Light to moderate rain) होने की संभावना जताई जा रही है.
वहीं, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा थाईलैंड और उसके आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रबल होकर और अवदाब के रूप में उत्तरी अंडमान सागर और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 15 नवंबर को पहुंचने की संभावना है. उसके बाद यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और प्रबल होकर आंध्रप्रदेश के तट पर उसके अगले 48 घंटे में पहुंचने की संभावना है. इसके प्रभाव से प्रदेश में 18 और 19 नवंबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.