छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: पिछले 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश, कई क्षेत्रों में आज भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 2 दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

warning of heavy rains in many areas
कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Jun 23, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 5:16 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बता दें कि रविवार शाम से राजधानी सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है.

कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर और आस-पास हो रही बारिश

राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण अलग-अलग स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. प्रदेश के 32 शहरों में जमकर मानसून के बादल बरसे. जून माह में अब तक 21 सेंटीमीटर बारिश हुई है. लगातार बारिश के कारण नदियों में भी उफान देखने को मिल रहा है. राजिम के त्रिवेणी पर उफान आ गया है. राजिम नदी पर बनाए गए एनिकेट, नवागांव और ग्राम रावड पर बनाए गए तीनों एनिकेट जलमग्न हो गए हैं. गरियाबंद के सिकासर बांध में उफान देखने को मिल रहा है वहीं कोरबा के हसदेव बांगो डैम में भी जलस्तर बढ़ गया है.

2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश


कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट और येलो अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिन भर लगातार बारिश होती रहेगी. प्रदेश के कई अलग-अलग इलाकों के लिए रेड अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को ही साफ कर दिया था कि लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ आने के आसार हैं.

2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश


बता दें कि 11 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून प्रवेश कर चुका है और इसकी शुरुआत बस्तर से हो चुकी है. राजधानी सहित कई स्थानों पर मानसून प्रवेश करने के साथ ही कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है. राजधानी में भी रविवार की रात से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है.

2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश
Last Updated : Jun 23, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details