रायपुर: मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक, आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. बारिश होने के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि मानसून दक्षिण बिहार से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक द्रोणिका स्थित है. जिसके कारण प्रदेश में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
प्रदेश के 15 जिलों भारी बारिश की चेतावनी, सीएम भूपेश बघेल ने प्रशासन को किया अलर्ट
जानिए प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की स्थिति-
गरियाबंद में बादल छाए हुए हैं, वहीं कांकेर में भी बारिश होने की संभावना है. मुंगेली जिले में बीते दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, तो वहीं बात करें महासमुंद की, तो यहां सुबह से ही मौसम खराब है. हल्की बारिश लगातार हो रही है. दुर्ग जिले में भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो रही है. जशपुर में बारिश रुक-रुककर हो रही है. सरगुजा में हल्के बादल छाए हुए हैं. दोपहर बाद तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. दंंतेवाड़ा में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्रों मे बारिश लगातार हो रही है. मैदानी इलाकों मे कालीघटा छाई है. यहां भी बारिश रुक-रुककर हो रही है. बेमेतरा में आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है.
1 जून से 21 जून तक प्रदेश में औसत वर्षा
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की जानकारी के मुताबिक, 1 जून से 21 जून तक राज्य में 164.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 21 जून तक रिकॉर्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सबसे ज्यादा बारिश 300.0 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 69.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
जिले औसत वर्षा सरगुजा 136.2मिमी कोरबा 300.0 मिमी दंतेवाड़ा 69.3 मिमी सूरजपुर 166.7 मिमी बलरामपुर 168.0 मिमी जशपुर 195.1 मिमी कोरिया 154.0 मिमी रायपुर 196.7 मिमी बलौदाबाजार 195.4 मिमी गरियाबंद 201.9 मिमी महासमुंद 172.0 मिमी धमतरी 213.9 मिमी बिलासपुर 169.6 मिमी मुंगेली 101.3 मिमी रायगढ़ 165.4 मिमी जांजगीर चांपा 183.6 मिमी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 196.6 मिमी दुर्ग 229.3 मिमी कबीरधाम 76.0 मिमी बीजापुर 168.0 मिमी राजनांदगांव 96.7 मिमी बालोद 163.4 मिमी बेमेतरा 187.1 मिमी बस्तर 113.7 मिमी कोण्डागांव 130.7 मिमी कांकेर 150.9 मिमी नारायणपुर 153.0 मिमी सुकमा 157.1 मिमी
1 से 22 जून तक प्रदेश में औसत वर्षा-