Weather Change In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 3 दिनों से जारी है बारिश का दौर, हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना - छत्तीसगढ़ मौसम विभाग
छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से बारिश (Rain in chhattisgarh) हो रही है. बारिश से लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रायपुर में बीते रविवार की शाम से लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, प्रदेश में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक हल्की बारिश और छींटे पड़ने की अनुमान है.
रायपुर में बारिश
By
Published : Jan 12, 2022, 12:21 PM IST
|
Updated : Jan 12, 2022, 5:02 PM IST
रायपुर:प्रदेश में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक हल्की बारिश और छींटे पड़ने की अनुमान है. साथ ही मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना जताई थी. बीते 3 दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है और मौसम पूरी तरह से बदल गया है. मौसम का मिजाज बदलने के कारण ठंड भी बढ़ गई है. रायपुर में बीते रविवार की शाम से लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रवती घेरा उत्तर हरियाणा में स्थित है. एक द्रोणिका का उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर कोंकण से झारखंड तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
ओलावृष्टि का संभावित क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिले
कोंकण से झारखंड तक स्थित द्रोणिका के कारण प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, ओलावृष्टि का संभावित क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिले हैं.