छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार, तापमान में आएगी गिरावट - रायपुर में ठंड

राजधानी रायपुर में मंगलवार और बुधवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी.

Rain expected in Raipur on Tuesday and Wednesday
रायपुर में मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार

By

Published : Dec 15, 2020, 9:27 AM IST

रायपुर: राजधानी में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में बने चक्रवात की वजह से सोमवार को राजधानी में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. मंगलवार और बुधवार को भी उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद रात के तापमान में गिरावट आएगी और ठंड एक बार फिर से बढ़ेगी.

रायपुर में मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार
सोमवार को भी छाए रहे बादलराजधानी में सोमवार को भी दिनभर बादल छाए रहने के बावजूद अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था. रात का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था. प्रदेश के विभिन्न जिलों में बादल छाए रहने के कारण बिलासपुर और सरगुजा संभाग में दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी आई है. बात अगर पेंड्रा रोड में दिन के तापमान की करें, तो ये 21.6 डिग्री पर आ गया है, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. अंबिकापुर में तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 2 डिग्री कम था. इसी तरह बिलासपुर में टेंपरेचर 26.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया.
रायपुर में मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार
पढ़ें:15 दिसंबर: छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में मौसम का हाल, जानिए मुख्य शहरों का तापमान

तापमान में होगी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी हवा आ रही है, जिसकी वजह से बादल छाए हुए हैं और एक-दो जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है. इसके कारण दिन भी हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. मंगलवार को भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सोमवार के जैसे ही रहने की उम्मीद है. इसके बावजूद कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आई है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 16 दिसंबर को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. 17 दिसंबर को प्रदेश में उत्तर-पूर्वी हवा आने के कारण मौसम साफ रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है. इससे अधिकतम तापमान में वृद्धि और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना भी बढ़ गई है.

रायपुर में मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details