रायपुर: राजधानी में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में बने चक्रवात की वजह से सोमवार को राजधानी में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. मंगलवार और बुधवार को भी उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद रात के तापमान में गिरावट आएगी और ठंड एक बार फिर से बढ़ेगी.
राजधानी में मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार, तापमान में आएगी गिरावट - रायपुर में ठंड
राजधानी रायपुर में मंगलवार और बुधवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी.
तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी हवा आ रही है, जिसकी वजह से बादल छाए हुए हैं और एक-दो जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है. इसके कारण दिन भी हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. मंगलवार को भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सोमवार के जैसे ही रहने की उम्मीद है. इसके बावजूद कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आई है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 16 दिसंबर को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. 17 दिसंबर को प्रदेश में उत्तर-पूर्वी हवा आने के कारण मौसम साफ रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है. इससे अधिकतम तापमान में वृद्धि और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना भी बढ़ गई है.