रायपुर:आज नौतपा का तीसरा दिन है, लेकिन नौतपा में जिस तरह की गर्मी की तपिश बढ़ती है. ऐसा फिलहाल देखने को नहीं मिल रहा है. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से 43 डिग्री के आसपास देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान धमतरी जिले में 43.1 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बादल गरजने आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है.
एक द्रोणिका उत्तर बिहार झारखंड से गंगिय पश्चिम बंगाल तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है, और दूसरा द्रोणिका दक्षिण हरियाणा से सिक्किम तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है, तीसरा द्रोणिका, उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. अधिकतम तापमान में 48 घंटों के दौरान विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा के पैटर्न में बदलाव बना रहेगा.- मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू
ये भी पढ़ें: