छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Weather Report: तापमान में वृद्धि के साथ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उत्तर अंदरूनी ओडिशा में एक चक्रवाती घेरा बना है जिसके कारण छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में भी बारिश की संभावना बनी है.

rain alert
छत्तीसगढ़ में बारिश की आशंका

By

Published : Jun 24, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 2:52 PM IST

रायपुर: आज छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना जताई है. इधर, छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में भी वृद्धि संभावित बताई जा रही है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर 2 दिनों तक रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद, आज सुबह से राजधानी में हल्की धूप देखने को मिल रही है और मौसम भी साफ नजर आ रहा है.

छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश

रायपुर में मौसम सुहाना

बस्तर के रास्ते 11 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून प्रवेश कर चुका है. छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने के साथ राजधानी रायपुर सहित कई स्थानों पर तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. रायपुर में रविवार की रात से लगातार बारिश हो रही थी, जो आज सुबह थमी है. इसके बाद रायपुर का मौसम थोड़ा सुहाना हुआ है. सुबह से हल्की धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

पढ़ें: भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, चोरहा नाला का पुल टूटा

बारिश की संभावना

इधर, मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी ओडिशा और उसके आसपास 2.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर तक स्थित है. यह चक्रवाती घेरा दक्षिण पश्चिम दिशा में झुका हुआ है. इसके अलावा एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड के दक्षिणी भाग होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है, साथ ही एक चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में 3.1 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिससे छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में भी बारिश की संभावना बनी है.

पढ़ें: कांकेर में भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

बता दें, पिछले 2 दिनों से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई नदी-नाले उफान पर है. धमतरी में तेज बारिश की वजह से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है, साथ ही नाले के उपर से पानी बहने की वजह से आवाजाही भी थम सी गई है. सिहावा क्षेत्र के बालका नदी, महानदी, सीतानदी का पानी नदी नालों में बने छोटे-छोटे पुल से दो फीट ऊपर बह रहा है. इससे इलाके के लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन उतनी ही परेशानी भी बढ़ गई है. इसी तरह बालोद, कांकेर, अंबिकापुर में भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिती बन गई है. बालोद में भारी बारिश की वजह से टेंगना बरपारा के मुख्य मार्ग पर स्थित चोरहा नाला का पुल टूट गया है जिससे आवगमन प्रभावित हो गया है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details