रायपुर:छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 12 घंटे के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. राजधानी रायपुर में भी मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोंडागांव दौरा रद्द कर दिया गया है.
भक्त माता कर्मा जयंती में शामिल होने वाले थे सीएम: कोंडागांव के ग्राम बांसकोट में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती और मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में आज सीएम बघेल जाने वाले थे. लेकिन खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना दौरा रद्द कर दिया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अलर्ट:मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 12 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर, बलरामपुर ,सरगुजा ,जशपुर ,पेंड्रा रोड ,कोरबा ,कबीरधाम ,महासमुंद दुर्ग ,रायपुर ,बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव और उससे लगे हुए जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां गरज चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना है.