छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट - भक्त माता कर्मा जयंती

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. खराब मौसम के कारण सीएम बघेल का कोंडागांव दौरा रद्द हो गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

rain alert
बारिश का अलर्ट

By

Published : Mar 18, 2023, 2:36 PM IST

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

रायपुर:छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 12 घंटे के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. राजधानी रायपुर में भी मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोंडागांव दौरा रद्द कर दिया गया है.

भक्त माता कर्मा जयंती में शामिल होने वाले थे सीएम: कोंडागांव के ग्राम बांसकोट में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती और मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में आज सीएम बघेल जाने वाले थे. लेकिन खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना दौरा रद्द कर दिया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अलर्ट:मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 12 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर, बलरामपुर ,सरगुजा ,जशपुर ,पेंड्रा रोड ,कोरबा ,कबीरधाम ,महासमुंद दुर्ग ,रायपुर ,बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव और उससे लगे हुए जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां गरज चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना है.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में आज चलेगी आंधी, राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की भी संभावना

इन जिलों में अलर्ट:मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, बलौदा बाजार, राजनांदगांव और उसे लगे हुए जिलों में गरज चमक के साथ आंधी चलने की संभावना जतायी है.

प्रदेश के शहरों का तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री. पेंड्रारोड अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details