रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए 7 स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं. इन सभी ट्रेनों का संचालन त्योहारों में बढ़ती भीड़ और वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए किया जा रहा है.
रायपुर: त्योहारों में रेलवे चलाएगा 7 स्पेशल ट्रेन - रायगढ रायपुर के बीच स्पेशल मेमू एक्सप्रेस
त्योहारों को देखते हुए रेलवे में 7 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर फेरों की संख्या बढ़ा दी है.
स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेनों की जानकारी
- सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के बीच 6 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर, 2019 से 27 नवंबर 2019 तक चलाई जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 20 एवं 27 अक्टूबर, 2019, 03, 10, 17 एवं 24 नवंबर 2019 को प्रत्येक रविवार को 07009 नंबर के साथ और बरौनी से 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019, 06, 13, 20 एवं 27 नवंबर 2019 के बीच प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी. इस गाडी में 2 एस एल आर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 4 एसी-थ्री, 1 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेंगे.
- शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 4 फेरों में चलेगी. ये ट्रेन सोमवार को शालीमार से जयपुर के लिए 21 एवं 28 अक्टूबर, 2019 को 08061 नंबर के साथ और बुधवार को जयपुर से शालीमार के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 08062 नंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 4 एसी-।।, 5 एसी -।।।, 4 स्लीपर, 2 जनरेटर सहित कुल 15 कोच रहेंगे.
- हटिया-कुर्ला-हटिया के बीच स्पेशल ट्रेन हटिया एवं पुणे के बीच 3 फेरों के लिए चलेगी. ये ट्रेन बुधवार को हटिया से कुर्ला के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 08609 नंबर के साथ और शुक्रवार को कुर्ला से हटिया के लिए 18, 25 अक्टूबर एवं 1 नवंबर, 2019 को 08610 नंबर के साथ चलेगी. इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 2 पावरकार, 3 एस.एल.आर, 4 स्लीपर कोच,सहित कुल 15 कोच रहेंगे.
- दुर्ग-पटनाके बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जाएगी. ये ट्रेन दुर्ग से 08793 नंबर के साथ और पटना से 08794 नंबर के साथ चलेगी. 08793 दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल दुर्ग से 31 अक्टूबर और 08794 नंबर के साथ पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल पटना से 3 नवंबर को चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 8 सामान्य, 5 स्लीपर, सहित कुल 18 कोच रहेंगे.
- सांतरागाछी-हापाके बीच एक साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. ये एसी स्पेशल ट्रेन 6 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन शुक्रवार को सांतरागाछी से हापा के लिए 12, 19, 26 अक्टूबर, 2, 9 और 16 नवंबर तक 02834 नंबर के साथ चलेगी. सोमवार को हापा से सांतरागाछी के लिए 15, 22, 29 अक्टूबर, 05, 12 एवं 19 नवंबर तक 02833 नंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में रेल नियमानुसार स्पेशल चार्ज लगेगा. स्पेशल ट्रेन में एसी-।।। के 14 कोच और 2 पावरकार सहित कुल 16 कोच रहेंगे.
- हबीबगंज से पूरी के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर, 2019 तक चल रही थी, जिसे बढ़ाकर इसे 30 अक्टूबर, 2019 तक किया गया है. ये स्पेशल ट्रेन हबीबगंज से मंगलवार को 1 से 29 अक्टूबर तक 01661 नवंबर के साथ चलेगी. पुरी से बुधवार को 2 से 30 अक्टूबर तक 01662 नवंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 4 सामान्य, 10 स्लीपर, सहित कुल 16 कोच रहेंगे.
- रायुपर-रायगढ-रायपुर के बीच स्पेशल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 26 फेरों के लिए 6 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन 08760/08761 नंबर के साथ रायपुर-रायगढ के बीच प्रतिदिन चलेगी. इस गाडी में 8 कोचों की सुविधा दी गई है.
Last Updated : Oct 26, 2019, 12:09 AM IST