छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Special Trains for Holi: रेलवे ने होली के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें

होली के समय ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत ज्यादा होती है. अतिरिक्त कोच भी वेटिंग को क्लियर नहीं कर सकते. लिहाजा रेलवे ने बड़े स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है ताकि यात्रियों को दिक्कत ना हो सके.

Etv Bharat
रेलवे ने होली के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें

By

Published : Mar 7, 2023, 4:46 PM IST

रायपुर : होली के समय और उसके बाद आने जाने वालों की संख्या बढ़ जाती है. भीड़ ज्यादा होने की वजह से ट्रेनों में जगह नहीं होती. रेलवे अपने यात्रियों के हिसाब से अक्सर त्यौहारों में ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करता है ताकि त्यौहारी सीजन में लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़े. होली के समय यात्रियों की संख्या को देखकर असुविधा से बचने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरु किया है. भारतीय रेलवे ने होली के त्यौहार की भीड़ के मद्देनजर देश के बड़े शहरों के बीच में ट्रेनों की कनेक्टिविटी देने का फैसला किया है.

बड़े स्टेशनों के बीच चली होली स्पेशल ट्रेनें :होली स्पेशल ट्रेनें प्रमुख शहरों को जोड़ती हैं. प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी के लिए 196 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में 196 स्पेशल ट्रेनों के 491 फेरे चलाएगा. आपको दिल्ली- पटना, दिल्ली- भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी- रांची, नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर- बांद्रा टर्मिनस, पुणे- दानापुर, सिकंदराबाद- विशाखापट्टनम, मुंबई-काठगोदाम स्टेशनों के लिए स्पेशल गाड़ियां मिलेंगी.


ये भी पढ़ें- बिलासपुर रेल जोन में हिंदी को मिलेगा बढ़ावा

यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था :खास बात यह भी है कि रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए हैं. ट्रेन सेवा में किसी भी तरह की बाधा से निपटने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को सेक्शनों में तैनात किया गया है.इसके अलावा प्लेटफॉर्म, नंबर वाली ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए भी उपाय किए गए हैं.ताकि प्लेटफॉर्म में मौजूद भीड़ से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details