रायपुर :विश्व महिला दिवस के मौके पर रेलवे ने महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया. ये प्रतियोगिता WRS कॉलोनी के सेकरसा स्टेडियम में आयोजित की गई. इस मैच में रेलवे में कार्यरत महिलाओं ने 2 टीमों में हिस्सा लिया, जिसमेंसीनियर डीएफएम 11 और सीनियर डीपीओ 11की टीम बनाई गई थी.
रायपुर : रेलवे ने किया महिला क्रिकेट मैच का आयोजन - महिला दिवस
महिला दिवस के मौके पर रेलवे ने महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया. इसमें रेलवे की 2 टीमों ने हिस्सा लिया है.
महिला क्रिकेट मैच
इस मैच में पहली बैटिंग करते हुए सीनियर डीएफएम 11 की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए और दूसरी टीम को 94 रन का लक्ष्य रखा है. वहीं सीनियर डीपीओ 11 अपने 7 ओवर में अब तक 35 रन बना लिए हैं.
Last Updated : Mar 6, 2020, 1:22 PM IST