रायपुर: राजधानी सहित पूरे देश में रेलकर्मियों ने बोनस की मांग और रेलवे के निजीकरण के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. राजधानी के डीआरएम कार्यालय के सामने मजदूरों ने कांग्रेस के बैनर तले अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि 2019-20 का बोनस उन्हें नहीं दिया गया है. साथ ही रेलवे का निजीकरण भी किया जा रहा है. निजीकरण के खिलाफ रेलकर्मियों ने आवाज बुलंद की.
रायपुर : बोनस की मांग और रेलवे के निजीकरण के खिलाफ रेलकर्मियों का प्रदर्शन - raipur protest
रेलकर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. साथ ही बोनस की भी मांग की.
पढ़ें :SPECIAL: बस्तर दशहरा में अद्भुत है फूल रथ परिक्रमा, 600 साल पुरानी परंपरा आज भी है जीवित
निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे इन रेलकर्मियों का कहना है कि रेलवे और सरकार ने बुलेट ट्रेन के नाम पर 8 लाख करोड़ रुपए जापान में इन्वेस्ट किए हैं. अगर सरकार 1 लाख करोड़ रुपए भी रेलवे में इन्वेस्ट करती है तो यही रेलकर्मी इन्हें 10 लाख रुपए की कमाई करके देंगे. बोनस की मांग और निजीकरण के विरोध में इन रेलकर्मियों ने कई घंटों तक डीआरएम कार्यालय के सामने अपना विरोध और गुस्सा निकाला.