छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें!, इस रूट पर चलेगी स्पशेल ट्रेन, यहां प्रभावित हो सकती है यात्रा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच के साथ कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला ली है.

special trains
स्पशेल ट्रेन

By

Published : Dec 25, 2019, 7:44 AM IST

रायपुरःयात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से चेन्नई से बिलासपुर तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन एक ही ओर से स्पेशल चलाई जा रही है. यह ट्रेन 27 दिसंबर 2019 शुक्रवार को गाड़ी नंबर 06042 के साथ चल कर 29 दिसम्बर 2019 रविवार को बिलसापुर पहुंचेगी.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन में नान-इंटरलाकिंग काम होने वाला है. इसके कारण 25 से 26 दिसंबर 2019 तक इस रूट की लगभग सभी गाड़ियां प्रभावित रहेगी. कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

रद्द होने वाली गाड़ियां:

  • गाड़ी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर और 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर 25 दिसंबर 2019 को रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां:

  • 25 दिसंबर 2019 को इतवारी से चलने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर राउरकेला में ही समाप्त हो जाएगी. यह गाड़ी टाटानगर और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.
  • 26 दिसंबर 2019 को टाटानगर से चलने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को राउरकेला से शुरू होगी.

देरी से चलने वाली गाड़ियां:

  • 26 दिसंबर 2019 को राजेंद्र नगर से चलने वाली 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग (साउथ बिहार एक्सप्रेस) 05 घंटे 25 मिनट की देरी से रवाना होगी.
  • 27 दिसंबर 2019 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 02 घंटे 35 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 26 दिसंबर 2019 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 26 दिसंबर 2019 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 05 घंटे 20 मिनट देरी से रवाना होगी.

बदले हुए मार्ग पर चलने वाली गाड़ियां

  • 26 दिसंबर 2019 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार-उत्कल-कलिंगा एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से कटक-अंगुल-सारसुगुड़ा होकर चलेगी.

दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग (साउथ बिहार एक्सप्रेस) में कोच संशोधन
रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए समय-समय पर अतिरिक्त कोच की व्यवस्था और कोच के प्रकार में संशोधन किया है. इसी प्रकार 13288/13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग (साउथ बिहार एक्सप्रेस) के कोच में संशोधन किया जा रहा है. यह संशोधन राजेंद्र नगर से 23 अप्रैल, 2020 और दुर्ग से 25 अप्रैल, 2020 से किया जा रहा है.

कोच के प्रकार संशोधन
रेलवे ने गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के कोच 15231/15232 में संशोधन किया जा रहा है. यह संशोधन बरौनी से 23 अप्रैल, 2020 से और गोंदिया से 24 अप्रैल, 2020 से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details