रायपुर: देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन की घोषणा के बाद सभी राज्यों में इसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वहीं अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बंद की वजह से कई जगह जरूरतमंदों और गरीबों को खाने-पीने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच राजधानी रायपुर में रेलवे सुरक्षा बल ने करीब 100 गरीबों को भोजन कराया.
रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री सत्यनारायण धर्मशाला और श्री क्षत्रिय जाति सेवा समिति समाज भवन में ठहरे हुए और रेलवे स्टेशन के सड़क किनारे रह रहे करीब 100 लोगों को रेलवे सुरक्षा बल ने भोजन कराया. भोजन करने वाले लोगों में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे.