रायपुर: रेलवे स्टेशन भिलाई का ऑफिस सुपरीटेंडेंट एस भट्टाचार्य रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. अधिकारी को एसीबी की टीम ने दफ्तर में घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ट्रैक मैन से टीए बिल स्वीकार करने और ट्रांसफर न करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. इसके बाद पीड़ित ने एसीबी को इसकी शिकायत की थी.
पीड़ित की शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और अफसर के पीछे टीम लगा दी. इसी टीम ने उन्हें पकड़ा है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार हफ्ते भर पहले पीड़ित सुरेंद्र ने एसीबी को इस संबंध में शिकायत की थी. पीड़ित सुरेंद्र सीनियर सुपरीटेंडेंट इंजीनियर ट्रैक मैन के पद पर कार्यरत हैं.