रायपुर: राजधानी रायपुर में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. रायपुर रेलवे के DRM ऑफिस के सामने से सीनियर DST विकास कुमार की कार चोरी हो गई है. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस की टीम CCTV फुटेज से मिले सुराग के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते विकास की कार की चाबी खो गई थी. आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने डुप्लिकेट चाबी से कार का दरवाजा खोला और आराम से कार लेकर वहां से चलते बने. चोरी की ये वारदात CCTV में कैद हो गई.