रायपुर: कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए रेल मंत्रालय की ओर से 30 जून 2020 तक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी एक्सप्रेस, मेमू लोकल और पैसेंजर गाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं रेल मंत्रालय ने 12 मई 2020 से चुनिंदा मार्गों पर विशेष रेल सेवा की शुरुआत की है. कुछ स्पेशल ट्रेनें, स्पेशल टाइमिंग के साथ चल रही हैं. इसके जरिए दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को लाने का काम जारी रहेगा. साथ ही रेलवे ने बताया है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी रद्द की गई गाड़ियों का पूरा रिफंड रेलवे नियम के अनुसार वापस कर दिया जाएगा.
बता दें कि लाॅकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर अब तक कुल 29 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जा चुकी है. इन स्पेशल ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों की राज्य वापसी शुरू हो चुकी है.