छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

30 जून तक ट्रेनें रद्द, स्पेशल ट्रेनों से हो रही घर वापसी - CM Bhupesh Baghel

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए रेल मंत्रालय ने देश भर में संचालित ट्रेनों को 30 जून 2020 रद्द करने का फैसला लिया है.

All trains canceled till 30 June
30 जून तक सभी ट्रेनें रद्द

By

Published : May 15, 2020, 3:08 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए रेल मंत्रालय की ओर से 30 जून 2020 तक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी एक्सप्रेस, मेमू लोकल और पैसेंजर गाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं रेल मंत्रालय ने 12 मई 2020 से चुनिंदा मार्गों पर विशेष रेल सेवा की शुरुआत की है. कुछ स्पेशल ट्रेनें, स्पेशल टाइमिंग के साथ चल रही हैं. इसके जरिए दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को लाने का काम जारी रहेगा. साथ ही रेलवे ने बताया है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी रद्द की गई गाड़ियों का पूरा रिफंड रेलवे नियम के अनुसार वापस कर दिया जाएगा.

बता दें कि लाॅकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर अब तक कुल 29 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जा चुकी है. इन स्पेशल ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों की राज्य वापसी शुरू हो चुकी है.

पढ़ेंः-श्रमिकों की वापसी के लिए 29 ट्रेनों का किया गया इंतजाम, देखें ट्रेनों की लिस्ट

प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए रेल मंत्रालय से सीएम ने स्पेशल ट्रेनों की मांग की थी. इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन पहुंचने पर राज्य के निर्धारित स्टेशनों में थर्मल स्क्रीनिंग, भोजन, पानी और उन्हें अपने गृहग्राम तक पहुंचाने की सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है. ग्राम पंचायतों में इन श्रमिकों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. गांव पहुंचने पर इन सेंटरों में श्रमिकों के रहने और भोजन का इंतजाम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details