छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का छत्तीसगढ़ और ओडिशा दौरा रद्द, अब वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़ेंगे रेल मंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का छत्तीसगढ़ और ओडिशा दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि निजी कारणों से मंत्री जी का यह दौरा रद्द हुआ है.

Union Railway Minister meeting in Chhattisgarh
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का छत्तीसगढ़ और ओडिशा दौरा रद्द

By

Published : May 12, 2022, 10:12 PM IST

रायपुर:केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का छत्तीसगढ़ और ओडिशा दौरा रद्द हो गया है. निजी कारणों की वजह से केंद्रीय रेल मंत्री का यह दौरा रद्द हुआ है. केंद्रीय मंत्री 14 मई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर आने वाले थे. यहां से रेल मंत्री अंबिकापुर कोरबा का दौरा करने वाले थे. लेकिन अब यह दौरा रद्द हो गया है.

अंबिकापुर भी जाने वाले थे रेल मंत्री: दौरे के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अंबिकापुर में नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाने वाले थे. इसके अलावा वह कोयला परिवहन के लिए क्षेत्र में अंबिकापुर-अनूपपुर रेल लाइन को लेकर रेल अधिकारियों से चर्चा करने वाले थे. लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया है. अब रेल मंत्री वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे और अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

रेल मंत्री का कोरबा जाने का भी था कार्यक्रम: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कोरबा जाने का भी कार्यक्रम था. वह यहां कोयला लोडिंग और कोयला परिवहन से जुड़े मुद्दों पर रेल अधिकारियों से चर्चा करने वाले थे. अब कोरबा के रेल अधिकारियों से भी रेल मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. उसके बाद रेल मंत्री का रायपुर के रेल अधिकारियों से चर्चा करेंगे. बिलासपुर रेलवे जोन से मिली जानकारी के अनुसार निजी कारणों की वजह से केंद्रीय मंत्री का दौरा रद्द किया गया है. तय कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन के माध्यम से अब दिल्ली से केंद्रीय रेल मंत्री अंबिकापुर , कोरबा और रायपुर के अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. इस वजह से बिलासपुर में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन भी हुआ. एक बार फिर छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द कर दी गई है. बिलासपुर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ा जा रहा है. इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. कई ट्रेनें देरी से चलाई जाएंगी.

रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. दिनांक 21 मई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  2. दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  3. दिनांक 20 मई, 2022 को पोरबंदर से चलने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  4. दिनांक 22 मई, 2022 सांतरागाछी से चलने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  5. दिनांक 21 मई, 2022 उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  6. दिनांक 22 मई, 2022 शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details