रायपुर:उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ घने कोहरे भी नजर आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में ट्रेनों का परिचालन रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती है. छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से ठंड बढ़ने के साथ ही रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल अलर्ट पर है. ठंड में रेलवे ट्रैक टूटने और दरार पड़ने की हमेशा आशंका बनी रहती है. इस स्थिति से निपटने के लिए अलग-अलग रेल मंडल में गैंगमैन को ट्रैक चेक करने के निर्देश दिए हैं.
गुलाबी ठंड में 'काला कोहरा', रेलवे ट्रैक पर गैंगमैन का लगेगा पहरा - Raipur Railway Station
ठंड के समय में ट्रेनों का परिचालन रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती होता है. ठंड में रेलवे ट्रैक टूटने और दरार पड़ने की हमेशा आशंका बनी रहती है. रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल ने ट्रैक चेक करने के लिए गैंगमैन को निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-सूरजपुर: ठंड से घर में दुबके लोग, पालिका से सड़कों पर अलाव की व्यवस्था की मांग
ठंड बढने से रेलवे ट्रैक टूटने की आशंका बनी रहती है, इसे देखते हुए सभी रेल मंडल में गैंगमैन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. साथ ही गैंगमैन शाम 6 बजे के बाद से सुबह 6 बजे तक रेलवे ट्रैक की मैनुअल मॉनिटरिंग कर ट्रैक की स्थिति की जानकारी लेकर रेल अफसरों को देंगे.
समय पर पहुंच रही गाड़ियां
ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होती है. अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशन से समय पर पहुंचने के बजाय देरी से चलने लगती है. इस बार घने कोहरे के बाद भी ट्रेन समय पर स्टेशन में पहुंच रही है. रेल अफसरों के मुताबिक इस समय कम ट्रेनों के संचालन की वजह से ट्रेन रूट में कम हो गई. इस वजह से सभी ट्रेन समय पर चल रही है.