छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक मरम्मत के कारण रेलवे फाटक रहेगा बंद, 31 मई तक चलेगा काम

रायपुर रेल मंडल के उरकुरा रायपुर अप लाइन स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे ट्रैक्स की मरम्मत का काम 29 मई से 31 मई तक किया जाएगा. मरम्मत कार्य के लिए रेलवे फाटक बंद किया जाएगा, जिसके कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.

By

Published : May 28, 2020, 4:47 PM IST

Repair of railway tracks in Raipur
रायपुर में रेलवे ट्रैक की मरम्मत

रायपुर :रायपुर रेल मंडल के उरकुरा रायपुर अप लाइन स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे ट्रैकों की मरम्मत का काम 29 मई से 31 मई तक किया जाएगा. रेलवे फाटक क्रमांक 417 (km 826 / 35-37 यूपी लाइन) उरकुरा रायपुर रेल खंड, WRS रोड, खमतराई अप लाइन पर स्थित रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम किया जाएगा. रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम 29 मई की रात 10 बजे से 31 मई की शाम 6 बजे तक चलेगा. मरम्मत कार्य के लिए रेलवे फाटक बंद किया जाएगा, जिसके कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.

रायपुर में रेलवे ट्रैक की मरम्मत

बता दें कि रेलवे ट्रेनों के बिना किसी रुकावट के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत का काम करता रहता है. इसी कड़ी में रेल विभाग की ओर से उरकुरा रायपुर अप लाइन स्टेशनों के बीच 29 मई से 31 मई तक रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम किया जाएगा. इस दौरान इस लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों और अन्य गाड़ियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. मालगाड़ी और पार्सल गाड़ी अपने समयानुसार ही चलेंगी.

रायपुर में रेलवे ट्रैक की मरम्मत

पढ़ें: रायपुर रेलवे स्टेशन में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

बड़ा हादसा टला

बुधवार को राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास अचानक भीषण आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि स्टेशन से सटे होटल ली रॉय में आग लगी थी. सूचना के बाद दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अच्छी बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details