रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के समपार फाटक में मरम्मत का काम किया जा रहा है. लाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य होने के कारण 21 सितंबर 2020 की सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सड़क आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.
रेल मंडल का कहना है कि समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात और यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. रेल मंडल ने यात्रियों से आग्रह किया है कि इस कार्य में लोग अपना सहयोग प्रदान करें. बता दें कि समपार फाटक सरस्वती नगर कोटा और पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी(पीटीआरएसयू ) के बीच जाने वाला एक व्यस्त फाटक है. यूनिवर्सिटी होने के वजह से अधिकतर स्टूडेंट इस फाटक से होकर आना-जाना करते हैं. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे द्वारा फाटक की मरम्मत का काम किया जा रहा है.