रायपुर:छत्तीसगढ़ में रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला लिया था. रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की जगह तेजस एक्सप्रेस 14, 15 और 16 मई को चलाया. लेकिन मंगलवार से इसे फिर से बंद कर दिया गया. रेलवे ने अपने फैसले को वापस लेते हुए बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20825/20826 को फिर से चलाने का फैसला किया है. 17 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस अब 16 बोगियों की जगह केवल 08 बोगियों के लसाथ ही संचालित की जाएगी.
Vande Bharat Express: रेलवे ने 24 घंटो के भीतर पलटा फैसला, नई रैक के साथ आज से फिर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे ने बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही रेलवे ने फैसले को पलट दिया है. अब रेलवे ने बिलासपुर से नागपुर के बीच दोबारा वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है. लेकिन यात्री कम होने की वजह से अब वंदे भारत एक्सप्रेस के बोगियों में कटौती कर दी है.
कम यात्री होने के चलते बोगियों की संख्या घटाई:रेलवे ने 3 दिन रुककर फिर शुरू की जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव और चेयर कार में कटौती कर दी है. छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 11 नवंबर को हुई थी. तब से लेकर 13 मई तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हुआ. रेलवे ने इस दौरान यह पाया कि ट्रेन में औसतन 65 फीसदी यात्री ही मिल रहे हैं और 35% ट्रेन खाली जा रही है. सूत्रों की माने तो ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण बोगियों की संख्या घटा दी गई है.
बोगियों की संख्या घटाने की वजह: आपको बता दें कि, अन्य यात्री ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट महंगा है. इस वजह से इसमें यात्रियों की रुचि कम देखने को मिली. दूसरी वजह बिलासपुर से नागपुर के बीच लगभग इतने ही समय में दुरंतो भी पहुंच रही थी, लेकिन उसका किराया कम था. इसलिए वंदे भारत के यात्री कम हो गए हैं. यही वजह है कि रेलवे ने बोगियों की संख्या 16 की जगह अब 8 कर दी है.
- WhatsApp news feature: व्हाट्सएप की यूजर प्राइवेसी सुरक्षा हुई मजबूत, जुकरबर्ग ने लॉन्च किया नया फीचर
- World Telecommunication Day 2023: एक ऐसा घर जहां अभी भी काम करता है 135 साल पुराना टेलीफोन
- story of success : बस्तर की बेटी बनीं डीएसपी, सीजीपीएससी में हासिल किया टॉप रैंक
वंदे भारत ट्रेन की खासियतें: वंदे भारत ट्रेन की सभी कोच ऑटोमेटिक डोर वाले हैं. मनोरंजन के लिए आन बोर्ड हॉटस्पॉट-वाईफाई सुविधा है. सभी शौचालय बायो वैक्यूम प्रकार के बने हुए हैं. प्रत्येक कोच में गर्म भोजन, गर्म और ठंडे पेय पदार्थ की सुविधा के साथ पैंट्री भी है. प्रत्येक कोच में यात्री सूचना और इन्फोटेनमेंट प्रदान करने वाले स्क्रीन लगे हैं. एग्जीक्यूटिव कारों की सीट लगभग 180 डिग्री तक घूम जाती है.