छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GOOD NEWS : दुर्ग से पटना के लिए चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

रेलवे मंडल ने छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है.

रेलवे मंडल ने दी छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

By

Published : Oct 16, 2019, 2:39 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:44 PM IST

रायपुर:रेलवे मंडल ने उत्तर भारतीयों के लिए रेलवे छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. यह ट्रेन दुर्ग से 31 अक्टूबर को पटना के लिए चलेगी. एक फेरे वाली यह ट्रेन छठ पूजा के दौरान पटना की तरफ आने और जाने के लिए मिलेगी.

आरक्षित बर्थ की सुविधा दुर्ग, पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए दी जा रही है. यह ट्रेन छठ पूजा स्पेशल के नाम से दुर्ग-पटना के मध्य 1 फेरे के लिए चलाई जाएगी.

इस रूट पर चलेगी ट्रेने

  • दुर्ग से 8793 नंबर के साथ चलेगी ट्रेन.
  • पटना से 8794 नंबर के साथ चलेगी.
  • 8793 दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर को चलेगी.
  • 8794 पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर रविवार को छूटेगी.

पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इन रूट्स पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

इस स्पेशल ट्रेन में 2 SLR, 8 SLRD , 5 सामान्य और 1 स्लीपर एसी सहित कुल 18 कोच रहेगी.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details