रायपुर:केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन जारी है. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसान संगठन आज देशभर में रेल रोको आंदोलन करने जा रहे हैं. इसके तहत रायपुर के आरंग रेलवे स्टेशन के पास भी दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आंदोलन किया जाएगा.
आरंग रेलवे स्टेशन पर होगा आंदोलन
रेल रोको आंदोलन का फैसला छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है. बैठक में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य पारसनाथ साहू, द्वारिका साहू, रूपन चंद्राकर, गौतम बंदोपाध्याय, शत्रुघ्न साहू, श्रवण चंद्राकर, गजेंद्र कोसले, गोविंद चंद्राकर सहित गांव से प्रमुख किसान साथी मौजूद रहे.