छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की 12 रेल परियोजनाओं के लिए बजट जारी, रेलवे के विकास में आएगी तेजी - गाइडलाइन

ट्रैकों के दोहरीकरण, तिहरीकरण के लिए रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को फंड जारी किया है. इससे छत्तीसगढ़ में रेल परियोजनाओं के विकास को तेजी मिलेगी.

रेलवे ट्रैक

By

Published : Oct 14, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 9:16 PM IST

रायपुर : ट्रैकों के दोहरीकरण और तिहरीकरण के साथ चौथी रेलवे लाइन बिछाने के लिए 3 हजार 302 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है. बजट की कमी से रेलवे के निर्माण कार्यो में तेजी नहीं आ पाई थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पत्र पर भारतीय रेलवे बोर्ड ने इसके लिए फंड जारी किया है.

छत्तीसगढ़ की 12 रेल परियोजनाओं के लिए बजट जारी

इसमें कुछ ऐसी परियोजना है, जिन्हें 2022 तक हर हाल में खत्म करने की गाइडलाइन जोन को थमा दी गई है. बारिश के बाद से ही लंबित रेल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण शाखा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. हाल ही में बीते वर्षों में रायपुर रेल मंडल के अंचल में 44 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई है. करीब 312 किलोमीटर ट्रैकों का दोहरीकरण और गहरीकरण भी किया गया है.

इन परियोजनाओं के काम में आएगी तेजी

  • 235 किलोमीटर की खरसिया-बलौदाबाजार परियोजना
  • बलौदाबाजार-नया रायपुर-दुर्ग परियोजना
  • खरसिया-धर्मजयगढ़ परियोजना
  • डोंगरगढ़-खैरागढ़ कवर्धा कटघोरा परियोजना
  • धर्मजयगढ़-कोरबा परियोजना
  • भरवाडीह-चिरमिरी परियोजना
  • चिरमिरी-नागपुर हाल्ट परियोजना
  • मंदिर हसौद केंद्रीय नई लाइन परियोजना
  • बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन प्रगति पर

इन शहरों में ट्रैक बिछाने का कर लिया गया है काम पूरा सिग्नल लगाना बाकी

  • बिलासपुर-उरकुरा रुट पर दोहरीकरण का काम पूरा.
  • राजनांदगांव-नागपुर रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा.
  • सालकारोड-खोंगसरा रुट पर काम पूरा.
  • 26 किलोमीटर की दुर्ग-राजनांदगांव तीसरी लाइन पूर्ण.
  • पेंड्रा रोड-अनूपपुर के बीच तीसरी लाइन का कार्य पूरा.
  • 135 किलोमीटर तक गेवरा रोड-पेंड्रा रोड नई लाइन पर काम पूरा.
Last Updated : Oct 14, 2019, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details