रायपुर:आज से रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का निरीक्षण रेलवे बोर्ड के अधिकारीयों की ओर से किया जा रहा है. इस 4 सदस्यीय टीम में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी शामिल हैं.
रेलवे बोर्ड के अधिकारी 4, 5 और 6 सितंबर को नागपुर, बिलासपुर और रायपुर मंडल के 6 रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे. इसमें 4 सितंबर को नागपुर रेल मंडल के डोंगरगढ़ और राजनांदगांव के रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का जायजा लेंगे. 5 सितंबर को रायपुर रेल मंडल के रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के साथ निरीक्षण किया जायेगा. वहीं 6 सितंबर को बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर और उसलापुर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किया जाएगा.