रायपुर: राजधानी रायपुर में रेल मंडल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने नए ईटीपी (इफयूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) और इंसीनरेटर प्लांट का शुभारंभ किया है, जिसका उपयोग डीजल लोको की मरम्मत के दौरान निकलने वाली सामग्री जैसे ऑयल, लुब्रिकेंट, ग्रीस फिल्टर का शोधन कर फिर से उपयोग में लिया जाता है.
रेल मंडल प्रबंधक ने किया ETP और इंसीनरेटर प्लांट की शुरुआत - रेल मंडल प्रबंधक
एचएचपी लोको शेड रायपुर में रेल मंडल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने नए ईटीपी (इफयूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) और इंसीनरेटर प्लांट का शुभारंभ किया है.
ईटीपी और इंसीनरेटर प्लांट का शुभारंभ
रेल मंडल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने एचएचपी लोको शेड का निरीक्षण किया. साथ ही वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और मशीनरी उपकरणों की जानकारी भी ली. इस दौरान अपर रेल मंडल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी, अपर रेल मंडल प्रबंधक (इंफ्रा) दर्शनीता बी. अहलूवालिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता लोको शेड उपस्थित रहे.