छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला वैक्सीनेशन रेट में देश भर में अव्वल, सीएम ने दी बधाई

कोरोना महामारी से बचाव के लिए तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन कार्य में छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला देश में अव्वल आया है.

corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Oct 23, 2021, 9:03 PM IST

रायपुर :कोरोना महामारी (corona pandemic) से बचाव के लिए तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन कार्य में छत्तीसगढ़ का रायगढ़ (Raigarh district of Chhattisgarh tops the country in vaccination rate) जिला देश में अव्वल आया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की वैक्सीनेशन रेट 79.66 प्रतिशत है. एक निजी चैनल के सर्वेक्षण में जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

प्रदेश में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य कुशलतापूर्वक जारी है. यहां वैक्सीन के लिए क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है. इससे राज्य में वैक्सीनेशन के कार्य को तेज गति मिली है. इस दौरान लोगों को टीकाकरण के फायदा के बारे में अवगत कराया जा रहा है. साथ ही तेजी से वैक्सीनेशन कार्य के लिए कुशल रणनीति भी बनाई गई है. इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला देश के तेजी से वैक्सीनेशन वाले जिलों में सबसे टॉप पर पहुंच गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल ने रायगढ़ जिला प्रशासन सहित जिलेवासियों और टीकाकरण कार्य में जुटी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

वैक्सीनेशन की ये है स्थिति

गौरतलब है कि देश में तेजी से वैक्सीनेशन वाले टॉप जिलों के अंतर्गत रायगढ़ जिले में 79.66 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो चुका है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला 72.21 प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ द्वितीय स्थान पर है. इसके बाद उत्तराखण्ड के चमोली जिले में 70.81 प्रतिशत, उत्तराखण्ड के ही चम्पावत जिले में 70.21 प्रतिशत, गुजराज के नर्मदा जिले में 69.51 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. केरल के वायनाड जिले में 66.73 प्रतिशत, ओड़िशा के गंजम जिले में 64.75 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 61.55 प्रतिशत और त्रिपुरा के धलाई जिले में 61.55 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य हो चुका है.

देश के टॉप जिले जहां सबसे तेजी से हुआ वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन रेट

  1. रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 79.66
  2. हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) 72.21
  3. चमोली (उत्तराखंड) 70.81
  4. चंपावत (उत्तराखंड) 70.21
  5. नर्मदा (गुजरात) 69.51
  6. वायनाड (केरल) 66.73
  7. गंजम (ओड़िशा) 64.75
  8. कुपवाड़ा (जम्मू कश्मीर) 61.55
  9. धलाई (त्रिपुरा) 61.55

ABOUT THE AUTHOR

...view details