रायपुर :कोरोना महामारी (corona pandemic) से बचाव के लिए तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन कार्य में छत्तीसगढ़ का रायगढ़ (Raigarh district of Chhattisgarh tops the country in vaccination rate) जिला देश में अव्वल आया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की वैक्सीनेशन रेट 79.66 प्रतिशत है. एक निजी चैनल के सर्वेक्षण में जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
प्रदेश में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य कुशलतापूर्वक जारी है. यहां वैक्सीन के लिए क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है. इससे राज्य में वैक्सीनेशन के कार्य को तेज गति मिली है. इस दौरान लोगों को टीकाकरण के फायदा के बारे में अवगत कराया जा रहा है. साथ ही तेजी से वैक्सीनेशन कार्य के लिए कुशल रणनीति भी बनाई गई है. इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला देश के तेजी से वैक्सीनेशन वाले जिलों में सबसे टॉप पर पहुंच गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल ने रायगढ़ जिला प्रशासन सहित जिलेवासियों और टीकाकरण कार्य में जुटी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.