रायपुर:कोरोना वायरस के बढ़तेसंक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. इस संकट की घड़ी में रोजमर्रा के समान और दवा दुकानों को खोलने की छूट दी गई है, लेकिन अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर में पान मसाला दुकान में पान मसाला का खुलेआम बिक्री किया जा रहा था.
रायपुर: अभनपुर के गोबरा नवापारा में पान दुकान पर कार्रवाई
अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर में खुलेआम धड़ल्ले से पान मसाले का बिक्री किया जा रहा था. इसके अलावा दुकानदार इसे तय रेट ज्यादा मंहगा बेच रहे थे, जिसपर कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है.
पान मसाला दुकान में छापेमार कार्यवाही दुकान सील
शिकायत मिलने पर नगर पालिका के सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय, मोहम्मद अतीक खान सेनेटरी इंस्पेक्टर और राकेश ठाकुर थाना प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में गुटखा पान मसाला दुकान पर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दुकान से तीन बोरी गुटका, सिगरेट के पैकेट, तंबाकू जब्त की गई है. इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है.