रायपुर: आयकर विभाग की ओर से दो दिनों से चल रही छापेमार कार्रवाई से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है. इस कार्रवाई से अधिकारियों और कारोबारियों में दहशत का माहौल है. वहीं राजनीतिक हलकों में भी की गई कार्रवाई ने नेताओं की नींद उड़ा दी है.
आयकर विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस अब सड़कों पर उतर आई है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने गांधी मैदान में एक विशाल सभा की. इसके बाद हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आयकर दफ्तर के लिए कूच कर गए, जिन्हें पुलिस ने काली मंदिर के पास बैरिकेड लगाकर रोकने का प्रयास किया. इस बीच पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी धक्का-मुक्की देखी गई. बाद में यह कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड को तोड़ने में कामयाब रहे और आयकर के दफ्तर पहुंच गए.
राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
इस रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे, सभी ने आयकर दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में मोहन मरकाम ने राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.