रांची/ रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड दौरे पर छत्तीसगढ़ का जिक्र किया. चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बस्तर के आदिवासियों को जमीन लौटाने का जिक्र किया. बस्तर में टाटा कंपनी को अधिग्रहीत जमीन छत्तीसगढ़ सरकार ने लौटा दी है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी वहां मौजूद थे.
राहुल गांधी ने जमीन अधिग्रहण कानून का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ की सरकार ने बस्तर में टाटा कंपनी को दी गई आदिसावियों की जमीन उन्हें वापस कर दी. गांधी ने कहा कि 5 साल तक भाजपा ने वहां कोई फैक्ट्री नहीं लगाई. छत्तीसगढ़ के सीएम ने फैसला लिया. टाटा जैसी कंपनी से जमीन लेकर बस्तर के आदिवासियों के हवाले कर दी.